हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार-सीआईए-2
टीम एक्शन इंडिया
मनीष कुमार
अम्बाला: पुलिस अधीक्षक अम्बाला सुरेन्द्र सिहँ भोरिया के निदेर्शानुसार अपराधिक मामलों में वाछिंत आरोपियों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के दौरान थाना अम्बाला छावनी में दर्ज तेजदार हथियार से हमला करके हत्या करने के मामले में 28 सितम्बर 2024 को सीआईए-2 के पुलिस दल ने निरीक्षक महिन्द्र सिहँ के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए आरोपी अवतार उर्फ सन्नी व जश्नदीप सिहँ उर्फ जस्सु निवासी गावँ शाहपुर थाना पडाव जिला अम्बाला को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 4 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता मृत्तक की पत्नी ने 25 सितम्बर 2024 को थाना अम्बाला छावनी में शिकायत दर्ज करवाई कि 25 सितम्बर 2024 को अम्बाला छावनी क्षेत्र में आरोपी अवतार उर्फ सन्नी व जश्नदीप सिहँ उर्फ जस्सु व अन्य ने उसके पति पर तेजदार हथियार से हमला करके उसकी हत्या कर दी है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी।