युवक को अगवा कर चोट मारने मामले में दो काबू
टीम एक्शन इंडिया
पानीपत/कमाल हुसैन
सीआईए वन पुलिस ने सैनी कॉलोनी में युवक को अगवा कर चोट मारने के मामले में दो आरोपियों को कुटानी रोड पर पहलवान चौक के पास से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान विक्की निवासी जगदीश कॉलोनी व आकाश उर्फ अक्कू निवासी इंसार बाजार के रूप में हुई। सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर महिपाल सिंह ने बताया की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने वार्ड 11 निवासी अपने साथी आरोपी अभय व वारदात में नामजद आरोपी राहुल उर्फ झटका व दीपा से साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।
आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ आरोपी अभय की रोहित के साथ कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। कहासुनी की रंजिश रखते हुए आरोपियों ने रोहित को चोट मारने की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त दो डंडे बरामद कर पूछताछ के बाद वीरवार को दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
सब इंस्पेक्टर महिपाल सिंह ने बताया कि थाना किला में रोहित पुत्र सुरेंद्र निवासी सैनी कॉलोनी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह 26 मार्च को दोस्त अंकुश के साथ बाइक पर सवार होकर किसी काम से माटा चौक की और से रामलाल स्कूल की तरफ जा रहा था। रास्तें में सैनी कॉलोनी के सामने श्रीराम वाशिंग सर्विस स्टेशन के पास पहुंचे तो राहुल उर्फ झटका, विक्की सैनी, दीपा, अक्कू ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर रास्ता रोककर उनको रोक लिया।
राहुल उर्फ झटका के कहने पर आरोपी उसको अगवा कर बंद गली में ले गए और बिंडे व डंडों से वार कर काफी चोट मारी। उसने बचाव के लिए आवाज लगाई। आस पास के लोगों को इक्कठा होते देख आरोपी चोट माकर जान से मारने की धमकी देकर हथियारों सहित मौके से फरार हो गए। रोहित की शिकातय पर थाना किला में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी।