जंगल में खैर की लकड़ी काटते हुए दो काबू, पांच मौके से फरार
पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर शुरू की जांच
राजन पुरी
ऊना: वन परिक्षेत्र खुरवाई के रामगढ़ धार बीट के जंगल में वन विभाग की टीम ने एक पिकअप ट्राला व दो युवकों को खैर की लकड़ी काटते हुए पकड़ा है। जबकि पांच युवक मौका का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार वन विभाग को सूचना मिली थी कि रामगढ़ धार बीट के जंगल में कुछ लोग खैर की लकडि?ां काट रहे हैं।
सूचना के बाद वन विभाग तलमेहडा के वीओ विकास कौशल, वनरक्षक बृजेश राणा, तरसेम सिंह व कमलजीत सिंह ने मौके पर पहुंचे। दबिश के दौरान जंगल में आवाज सुनाई दी। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्राचीन ध्यूंसर सदा शिव मंदिर के मुख्य गेट के समीप रामगढ़ धार के जंगल में घेराबंदी की व दो व्यक्तियों को मौके पर पकड़ लिया। जबकि पांच व्यक्ति मौके से भागने में सफल रहे।
विभाग की टीम ने खैर की लकड़ी व आरे मौके से बरामद किया गया। कटान स्थल का मुआइना करने पर टीम ने 35 मौछे खैर व एक पिकअप ट्राला पाया गया। इन दो वन काटुओं की पहचान रजाक निवासी घरवासडा और अजय कुमार निवासी सलोह के रूप में हुई है।
वन विभाग की टीम ने लकड़ी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और उनके विरुद्ध पुलिस चौकी जोल में शिकायत दर्ज करवाई है। रेंज आॅफिसर खुरवाई अश्वनी कुमार ने बताया कि जंगल में दो युवकों को मौच्छे काटते हुए पकड़ा गया है। पांच लोग मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस चौकी जोल में मामला दर्ज करवाकर व लकड़ी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।