मझवाड़ में दो दिवसीय सायर मेला व खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
टीम एक्शन इंडिया
खेमचंद शास्त्री
मंडी: मंडी जिला मुख्यालय के साथ लगती ग्राम पंचायत मझवाड़ के सायरी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय सायर मेला बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया। बीते रोज संपन्न हुए मेले में खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय युवाओं ने बेहतर प्रदर्शन किया। बुधवार को मेले का समापन स्थानीय पंचायत के प्रधान अमर चंदेल के कर कमलों के द्वारा किया गया।
मेले का आयोजन युवक मंडल सायरी के द्वारा नेहरू युवा केंद्र मंडी के सहयोग से किया गया। खेलकूद प्रतियोगिताओं में वालीबाल और कबड्डी करवाई गई। जिसमें वालीबाल की 10 टीमों ने भाग लिया वहीं 8 टीमें कबड्डी की रही जिनमें रोमांचक मुकाबला देखने को मिला।
बालीवाल में चंडेह की टीम ने निहरी की टीम को हराते हुए फाइनल मुकाबला जीता वहीं कबड्डी में सायरी क्लब ने बैहना की टीम को धूल चटाते हुए फाइनल पर अपना कब्जा जमाया। वा
लीबाल की विजेता टीम को 7100 नगद व ट्राफी और उप विजेता टीम को 4100 व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। कबड्डी की विजेता टीम को 5100 व ट्राफी और उप विजेता टीम को 3100 व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्यअतिथि अमर चंदेल ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और खेलों को अपने जीवन का हिस्सा बनाने का सभी से आहवान भी किया।
युवक मंडल सायरी के प्रधान मदन ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन में सभी का सहयोग रहा है और आने वाले समय में भी इस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहेगा। इस दौरान देवता मेला भी हुआ जिसमें स्थानीय देवताओं ने शिरकत कर श्रद्धांलुओं को आशिर्वाद दिया।