तेज रफ्तार एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त, दो घायल

X
Action India7 Aug 2020 5:49 AM GMT
गुवाहाटी । Action India News
राजधानी के बाहर इलाका खेत्री थाना क्षेत्र के भेराकुची में शुक्रवार की सुबह हुई सड़क दुर्घटना में एंबुलेंस में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुवाहाटी से जागीरोड की ओर जा रही एंबुलेंस (एएस-01डीएम-5138) अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगाए गई लोहे की रेलिंग से जा टकराई। जिसकी वजह से एंबुलेंस में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों की पहचान इनामुल हुसैन और ऊमा मेधी के रूप में की गई है। दोनों को एंबुलेंस के जरिए गंभीर अवस्था में गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर दोनों जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। घटना के संबंध में पुलिस एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
Next Story