बिहार के कई हिस्सों में बारिश, वज्रपात से महिला सहित दो की मौत और कई घायल
गया.
आज शाम अचानक आये आंधी तूफान और वज्रपात में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। घटना फतेहपुर थाना क्षेत्र का है। फतेहपुर के बारा पंचायत निवासी 50 वर्षीय महिला की वज्रपात से मृत्यु हुई है। इसके अलावा मोहनपुर के डंगरा पंचायत के निवासी 45 वर्षीय एक पुरुष का वज्रपात से मृत्यु हुई है। इसके अलावा फतेहपुर कर सलैया पंचायत के 10 लोग जो बाजार क्षेत्र में थे, वज्रपात से घायल हुए हैं।
घटना के संबंध में ज़िला पदाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने बताया कि बारा पंचायत के एक महिला एव डंगरा पंचायत के एक पुरुष की वज्रपात से मौत हुई है जो काफी दुःखद है। शोक संतप्त परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है। डीएम ने सिविल सर्जन गया को सख्त निर्देश दिया है कि वज्रपात में घायल सभी लोगों के समुचित इलाज की व्यवस्था करें। घायलों में सचिन कुमार (12), सावित्री देवी (35) वर्ष, कमलेश कुमारी (11), लक्ष्मी कुमारी (13), विनोद कुमार (30), शिल्पा कुमारी (16),नागेंद्र मांझी (39), मुस्कान कुमारी (17), सोनम (15) और धीरज (25) शामिल है। शिल्पा और धीरज की हालत गंभीर होने की वजह से चिकित्सकों ने दोनों को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया है।