सीओ कार्यालय के सामने बनीठनी पैलेस से दो लाख की चोरी

एटा। एएनएन (Action News Network)
मुख्यालय के कोतवाली नगर क्षेत्र के जीटी रोड स्थित पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर कार्यालय गोदाम चौकी के सामने बनीठनी प्रतिष्ठान से बुधवार की देर रात अज्ञात चोरों ने दो लाख की नकदी चोरी की है।
इस किराना स्टोर की छत काटकर दुकान के अंदर घुसे बदमाश दुकान में लगे सीसी कैमरे का डीबीआर भी ले गये हैं। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने निरीक्षण कर तहरीर के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
दुकान स्वामी शहर के मोहल्ला पुरानी बस्ती निवासी मनोज कुमार जैन का कहना है कि वे प्रतिदिन की तरह अपनी दुकान को ताले लगाकर बंद कर बुधवार की रात घर गए थे। गुरुवार को सुबह जब उन्होंने अपनी दुकान खोली तो सामान बिखरा देख होश फाख्ता हो गए। आसपास के लोगों से जानकारी की। लेकिन कुछ पता नहीं चल। उन्होंने अपनी गुल्लक को देखा तो उसमें से लगभग 2.25 लाख की नकदी गायब थी। यह देखकर पसीना पसीना हुए मनोज ने मामले की कोतवाली नगर को जानकारी दी।
मनोज के अनुसार बदमाश दूसरी मंजिल की छत काटकर घुसे हैं तथा दुकान में लगे सीसीटीबी कैमरे को उल्टा करने के साथ कैमरे का डीबीआर भी अपने साथ ले गये हैं।
चोरी की सूचना पाकर पहुंचे एएसपी क्राइम राहुल कुमार, क्षेत्राधिकारी देवानन्द एवं इंस्पेक्टर अशोक कुमार के अलावा अन्य पुलिस फोर्स ने जांच पड़ताल की उसके बाद व्यापारी मनोज जैन की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। पुलिस के उच्चाधिकारियों का कहना है के चोरी की घटना का जल्द ही खुलासा कर अपराधियों को जेल भेज दिया जाएगा।