पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर, हथियार बरामद
नारायणपुर
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में देर शाम पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। जवानों ने इस मुठभेड़ में दो नक्सलियों को ढेर कर दिया। साथ ही मौके से एक 12 बोर बंदूक व एक भरमार हथियार बरामद किया है। मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ ओरछा थाना क्षेत्र के गोमागाल के जंगलों में हुई है। जवानों को नेलनार एरिया कमेटी के सचिव अरब ऊर्फ कमलेश, एलओएस कमांडर सोमडू, माड़ डिविजन सप्लाई इंचार्ज सपना व सन्नू सहित कई नक्सिलयों के उपस्थिति की जानकारी मिली थी। इसके बाद डीआरजी व बस्तर फाइटर के जवान ने सर्चिंग अभियान पर निकले थे। इसी दौरान नक्सलियों ने हमला कर दिया। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की और नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए। दोनों की पहचान नहीं हुई है।