हरियाणा

महिला से पौने दो करोड़ रुपए की ठगी में दो नाइजीरियन गिरफ्तार

  • -सोशल मीडिया पर दोस्ती करके दिया था ठगी को अंजाम
  • -पुलिस द्वारा लगातार गिरफ्तार किए जा रहे हैं ऐसी वारदातों के आरोपी

गुरुग्राम: एक महिला से पौने दो करोड़ से रुपये अधिक की ठगी करने वाले दो नाईजीरियन नागरिकों को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार किया है. इन्होंने दिसंबर 2022 में गुरुग्रामकी एक महिला से 1,80,00000 (एक करोड़ 80 लाख रुपए) ठगे थे.

पीडि़त महिला की ओर से दर्ज कराए गए ठगी के मामले में सहायक पुलिस आयुक्त साइबर अपराध गुरुग्राम विपिन अहलावत की देखरेख में इस मामले की जांच शुरू की. इस ठगी को अंजाम देने में शामिल 2 नाइजीरियन आरोपियों को दिल्ली के निहाल विहार फेस-2 से गिरफ्तार किया गया. जिनकी पहचान ईबुका फिलेक्सी व चुकवाका ईवरे के रूप में हुई. आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि वे महिलाओं से सोशल मीडिया पर बातचीत करके उनको विश्वास में लेकर पार्सल या गिफ्ट भेजने के नाम पर उनसे ठगी करते हैं. कस्टम अधिकारी बनकर या कोरियर के नाम पर उनसे नगदी बैंक खाते में जमा करवाते थे.

दिल्ली व जींद में भी एक आरोपी पर धोखाधड़ी का केस है दर्ज

एसीपी अपराध शाखा-1 वरुण दहिया के मुताबिक जांच के दौरान पुलिस (Police) टीम को यह भी पता चला कि आरोपी चुकवाका ईवरे पर जींद में धोखाधड़ी का व थाना तिलक नगर दिल्ली में विदेशी अधिनियम के केस दर्ज हैं. आरोपियों के कब्जा से 6 चेक बुक, 16 पासबुक, 25 एटीएम कार्ड, 7 सिम कार्ड, 1 लैपटॉप, 1 स्कूटी, 7 मोबाइल फोन व नगदी बरामद की गई है. आरोपियों से ठगी के और भी मामलों में पूछताछ की जा रही है.

आरोपी ने खुद को बताया था ब्रिटिश एयरवेज में पायलट

ठगी की शिकार हुई एक महिला ने पुलिस थाना साइबर अपराध मानेसर में दिसंबर 2022 में शिकायत देकर कहा था कि सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम के माध्यम से वह एक व्यक्ति के संपर्क में आई. उस व्यक्ति ने अपना परिचय ब्रिटिश एयरवेज में पायलट के रूप में दिया. एक दिन उस व्यक्ति ने कहा कि उसने उसके लिए दुबई से आईफोन, ज्वेलरी तथा नगदी गिफ्ट भेजा हैं. महिला ने बताया कि 6 दिसंबर 2022 को उसके पास एक अन्य व्यक्ति का फोन आया, जिसने अपने आपको कस्टम अधिकारी बताया. वह बोला कि उसके नाम से पार्सल आया हुआ है. जिसे लेने के लिए उन्हें 35000 रुपये टैक्स देना होगा.

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त एक्शन, लेन ड्राइविंग और ओवर स्पीड के 3843 चालान

उसके कहने अनुसार महिला ने रुपए ट्रांसफर करा दिए. इसके बाद पेनल्टी और चार्ज के नाम पर 2.95 लाख रुपये और ट्रांसफर करवा लिए. यूनाइटेड नेशन एंटी टेरेरिस्ट से क्लीयरेंस के नाम पर महिला से लिए रुपए वापस करने के नाम पर कुल धोखाधड़ी से 1,80,00000 (एक करोड़ 80 लाख रुपए) ट्रांसफर करवा लिए. पुलिस को छह महीने में इस वारदात को सुलझाने में कामयाबी मिली है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button