![](https://actionindialive.com/wp-content/uploads/2024/06/3-6.jpg)
दोपहिया वाहन चोर काबू, दो वाहन बरामद
टीम एक्शन इंडिया
राजकुमार प्रिंस
करनाल। एंटी आटो थेफ्ट टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक वाहन चोर को काबू किया है। आरोपी के कब्जे से चुराए गए दो वाहन भी बरामद किए हैं। पुलिस टीम ने सैक्टर-16 के सामुदायिक केन्द्र के पास नाकाबंदी के दौरान आरोपी अमित उर्फ मितू पुत्र रणधीर सिंह वासी गांव करहंस, जिला पानीपत को चोरी की मोटरसाइकिल सहित धर दबोचा। एंटी आटो थेफट टीम करनाल के प्रभारी उप निरीक्षक रोहताश सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपी द्वारा एक एक्टीवा चोरी की वारदात का भी खुलासा किया गया था, जो उसके बताए स्थान से बरामद की गई।
उन्होंने बताया कि आरोपी द्वारा यह दोनों वाहन थाना शहर करनाल क्षेत्र से चोरी किए गए थे और आरोपी ऐसे वाहनों को निशाना बनाता था, जिनके मालिक वाहन खड़ा करने के पश्चात लंबे समय तक कहीं व्यस्त रहते थे। उन्होंने बताया कि आरोपी द्वारा चोरी किए गए दोनों वाहनों के संबंध में पहले से ही थाना शहर करनाल में शिकायतकतार्ओं की शिकायतों पर मामले दर्ज हैं।
उन्होंने बताया कि आरोपी को आज अदालत में पेश किया गया।