UAE ने फेक न्यूज़ फैलाने वालों के लिए जारी की एडवाइजरी

नई दिल्ली । एएनएन (Action News Network)
यूनाइटेड अरब अमीरात ने कोरोना संक्रमण को लेकर एक आदेश जारी किया है। देश भर में कोरोना को लेकर फैलाई जा रही फेक न्यूज़ को लेकर लोग परेशान है। 'फेक न्यूज़' को लेकर फैलाई गयी लेकर अफवाह के कारण देश में स्तिथि काफी गंभीर है। UAE की सरकार ने ऐलान किया है कि ऐसी अफवाह फैलाने वालों पर 20,000 दिरहम करीब 4 लाख 16 हज़ार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। सोशल मीडिया या किसी अन्य माध्यम से अगर कोई व्यक्ति या संस्था कोरोना के बारे में गलत जानकारी फैलाती पाई जाती है तो कड़ी कार्रवाई होगी और भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा।
UAE की सरकारी मीडिया ने अपने एक बयान में कहा कि किसी भी व्यक्ति या संस्था के लिए कोरोना या उसके इलाज से संबंधित कोई भी जानकारी पब्लिश, री-पब्लिश या सर्क्युलेट करना पूरी तरह प्रतिबंधित है। प्रिंट, ऑडियो-विजुअल, वेबसाइट या फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स या फिर कोई भी अन्य पब्लिकेशन या सर्कुलेशन इस पाबंदी के अंदर आएंगे। UAE की हेल्थ मिनिस्ट्री ने अपने एक बयान में कहा कि सिर्फ सरकारी संस्थान ही कोरोना वायरस के बारे में जानकारी देगा और किसी और को कोई भी हक़ नहीं है।