![](https://actionindialive.com/wp-content/uploads/2023/05/272520hsr9_367.jpg)
हरियाणा
हिसार : तीरंदाजी विश्व कप टीम में उमरा की दो खिलाड़ियों को चयन
हिसार: कोलंबिया के मेडलिन शहर में होने वाले तीरंदाजी वर्ल्ड कप के लिए सोनीपत में ट्रायल कैंप का आयोजन किया गया. इसमें उमरा खेल मैदान की दो खिलाड़ियों को चयन हुआ है. हरियाणा तीरंदाजी कोच मनजीत मलिक ने शनिवार को बताया कि सोनीपत साई सैंटर मे आयोजित सीनियर राष्ट्रीय ट्रायल में हरियाणा की तीन खिलाड़ियों संगीता मलिक, भजन कौर व तनीषा का चयन हुआ.
लड़कियों की रिकर्व राउंड टीम में चार खिलाड़ियों में से तीन हरियाणा व एक झारखंड की अंकिता भक्त का चयन हुआ. उन्होंने बताया कि 13 से 18 जून तक कोलंबिया में तीरंदाजी वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा,वर्ल्ड कप टीम में शामिल संगीता मलिक व भजन कौर उमरा तीरंदाजी मैदान पर तथा तनीषा फतेहाबाद गुरू नानक एकेडमी तथा अंकिता टाटानगर में अभ्यास करती हैं.