उना: जेएनवी पेखूबेला में पूर्व छात्र सम्मलेन का आयोजन
टीम एक्शन इंडिया/ ऊना/ राजन पुरी
जवाहर नवोदय विद्यालय पेखूबेला ऊना में पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में विद्यालय से विभिन्न सत्रों में शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत पूर्व छात्रों ने सहपरिवार विद्यालय पहुंच कर वर्तमान छात्र-छात्राओं के साथ अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व छात्र एसोसिएशन के सचिव केशव दत्त, विद्यालय के प्राचार्य राज सिंह, उप-प्राचार्या विमल राठौर, कक्षा ग्यारह की छात्रा इशिता कपिला एवं वरिष्ठ शिक्षिका सीमा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन संग किया गया। प्राचार्य के स्वागतीय भाषण के पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। विद्यालय के कंप्यूटर शिक्षक अमित कुमार ने विद्यालय के विकास एवं वर्तमान परिदृश्य में पूर्व छात्रों की रचनात्मक भूमिका पर विस्तार से विचार साझा किए।
पूर्व छात्रों में सुमित शर्मा, आशा रानी, चंदन कुमार, सुभाष डांगी, राजिंदर कुमार, रविंदर कुमार एवं पूर्ण चंद रहे। सभी मुख्य वक्ताओं ने आवासीय छात्र जीवन को अन्य के मुकाबले ज्यादा सीखने और आत्म निर्भर बनने के अवसर के रूप में प्रस्तुत किया। पूर्ण चंद ने अपनी जीवन यात्रा के बारे में बताया कि वे एक अत्यंत गरीब परिवार से नवोदय में शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात बहुराष्ट्रीय कंपनियों में महत्पूर्ण पदों तक पहुंचे और अनेक देशों में कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त किया। विद्यालय द्वारा पूर्व छात्रों के लिए विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें क्रिकेट एवं वॉलीबाल मुख्य रूप से आकर्षण एवं मनोरंजन का केंद्र बिंदु रहीं। कार्यक्रम का समापन पूर्व छात्र एसोसिएशन के सचिव केशव दत्त बीटन सहित अन्य उपस्थित रहे।