
स्वच्छता पखवाड़े के तहत केशव पुरम जोन में सफाई अभियान और जनभागीदारी को मिला प्रोत्साहन: योगेश वर्मा
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितंबर से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत, केशव पुरम जॉन, दिल्ली नगर निगम में लगातार सफाई अभियान चलाया गया। इस पखवाड़े के दौरान स्कूलों में ड्राइंग प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, अस्पतालों में मुफ्त दवाइयों का वितरण हुआ, और स्वास्थ्य शिविरों का भी आयोजन किया गया।
इस पखवाड़े में केशव पुरम जोन दिल्ली नगर निगम के अधिकारी व गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज के छात्रों के बीच एक वॉलीबॉल का मैच भी किया गया जिसमें केशव पुरम जोन के अधिकारी विजई रहे। योगेश वर्मा ने जानकारी दी कि 1अक्टूबर के दिन प्रात: 7 बजे सरस्वती विहार से रानी बाग मार्केट तक एक 3 किलोमीटर लंबा पैदल मार्च आयोजित किया गया। जिसमें नगर निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों और आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने स्वच्छता का संदेश दिया। इस मार्च में श्री वर्मा, उपायुक्त संदीप कुमार, निगम पार्षद शिखा भारद्वाज और ज्योति अग्रवाल ने भाग लिया।
श्री वर्मा ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को जब स्वच्छता का संदेश दिया था और देश की जनता से आह्वान किया था की हम सब मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए अग्रसर हो इसी प्रकार से “जोन के अंदर निरंतर स्वच्छता गतिविधियां चलाई जा रही हैं, लेकिन जनता के सहयोग के बिना स्वच्छता का यह अभियान सफल नहीं हो सकता।
मैं सभी क्षेत्रीय निवासियों से इस अभियान में सहयोग की अपील करता हूं।” श्री वर्मा ने कर्मचारियों के सहयोग की भी सराहना की। उपायुक्त संदीप कुमार ने भी इस अवसर पर कहा कि दिल्ली नगर निगम सदैव स्वच्छता के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन इसमें नागरिकों का सक्रिय सहयोग भी आवश्यक है। जब आप साथ देंगे, तभी हम अपनी दिल्ली को और अधिक स्वच्छ रख पाएंगे। निगम पार्षद शिखा भारद्वाज और ज्योति अग्रवाल ने भी जनता से इस स्वच्छता अभियान में भागीदारी की अपील की।
और इस अवसर पर मार्केट क्षेत्र में सड़कों की सफाई अभियान चलाया गया। ओर सभी ने कूड़ा भी इक्क्ठा किया। इसके साथ ही, एक सेल्फी पॉइंट का भी उद्घाटन किया गया, जो स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का एक अनूठा प्रयास है। इस स्वच्छता पखवाड़े का उद्देश्य जनमानस में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाना है। पूरे पखवाड़े के दौरान विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से स्वच्छता के महत्व को उजागर किया गया और लोगों से इस अभियान में सक्रिय भागीदारी की अपील की गई।