हिमाचल प्रदेश

कैंपेन के तहत संयुक्त टीम ने जगह-जगह किया औचक निरीक्षण

हामिद
चंबा: गुरुवार को संयुक्त टीम के द्वारा पैन इंडिया रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन कैंपेन आॅफ चाइल्ड एंड एडोलसेंट के अंतर्गत खजियार में दुकानों, ढाबों, होटलों इत्यादि का औचक निरीक्षण किया गया एवं लोगों को बालश्रम की बुराई के प्रति जागरूक किया गया। इसके साथ-साथ टीम द्वारा लोगों के साथ भी संवाद किया गया व बाल-मजदूरी बाल-विवाह एवं बाल-शोषण जैसी बुराई के संबंध में बच्चों को जागरूक किया गया।

इस दौरान टीम में लेबर इंस्पेक्टर चंबा ऋ षभ चौधरी, जिला बाल कल्याण समिति से निशा बहल, जिला बाल संरक्षण इकाई से विधि एवं परिवीक्षा अधिकारी माला शर्मा, जिला बाल संरक्षण इकाई से परामर्शदाता स्नेह शर्मा, जिला बाल संरक्षण इकाई से सोशल वर्कर बबीता, चाइल्ड हेल्पलाइन चंबा से सुपरवाइजर विक्की जरयाल व केस वर्कर चमन सिंह, प्रेरणा दि इंसपिरेशन संस्था से नंदिनी सहित पुलिस कांस्टेबल दीप सिंह व दौलत सिंह उपस्थित रहे।

इस दौरान दुकानदारों व ढाबा संचालकों को बताया गया कि वह छोटे बच्चों को दुकान तथा घर में काम पर ना रखें। इसके साथ-साथ लोगों को यह भी बताया गया की बालश्रम से जुड़ी किसी भी सूचना को जिला बाल संरक्षण इकाई चं

बा, चाइल्ड हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 व पुलिस की आपातकालीन सेवा 100, 112 नंबर पर दिया जा सकता है! बाल श्रम से जुड़ी किसी भी सूचना के संबंध में सूचना देने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जाता है।

यदि कोई माता.पिता अपने बच्चों को किसी के घर,दुकान, ढाबों, फैक्ट्रियों अथवा अन्य जगह पर बाल श्रम में धकेलते हैं या कोई नियोक्ता छोटे बच्चों को काम पर रखता है तो ऐसी स्थिति में माता.पिता व नियोक्ता दोनों के विरुद्ध कड़ी सजा एवं जुमार्ने का प्रावधान है। अत: जनता से आवाहन किया जाता है कि यदि कहीं भी बालश्रम के कारण बच्चों के अधिकारों का हनन होता है तो इसकी सूचना देना सुनिश्चित करें तथा बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोडने हेतु इस पुनीत कार्य में अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button