हरियाणा

गठबंधन सरकार के राज में हरियाणा पर बढ़ा कर्ज, हुए बेहिसाब घोटाले : अभय चौटाला

  • जिले के हांसी व बरवाला क्षेत्रों में पहुंची इनेलो की परिवर्तन पद यात्रा

हिसार: इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा है कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार के कार्यकाल में हरियाणा (Haryana) में बेहिसाब कर्ज बढ़ा और बड़े-बड़े घोटाले हुए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने जितने भी घोटाले किये हैं उन्हें इस यात्रा के जरिए जनता के बीच बेनकाब किया जा रहा है. अभय चौटाला गुरूवार को परिवर्तन पदयात्रा के तहत जिला के हांसी व बरवाला क्षेत्रों में जनता से संवाद कर रहे थे. ग्रामीणों का अभिनंदन व आभार प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि इस मान-सम्मान को वे ताउम्र याद रखेंगे और यह कर्ज इनेलो की सरकार बनते ही गांव का चौतरफा विकास करके चुकाएंगे.

पार्टी ने दावा किया है कि पदयात्रा को प्रत्येक वर्ग का ऐतिहासिक समर्थन एवं सहयोग मिल रहा है. इसी कड़ी में हर रोज सैकड़ों लोग पार्टी में शामिल हो रहे हैं. पदयात्रा के दौरान गांव सुल्तानपुर से करमपाल श्योराण ने भाजपा को अलविदा कहते हुए इनेलो में अपनी आस्था जताई, वहीं दादरी से संदीप सिंह फौगाट, राजेश शर्मा, मोहित सांगवान व जयनारायण पार्टी में शामिल हुए. राहुल मलिक, विजय वाल्मीकि, राममेहर व सचिन मलिक अपने अनेक साथियों सहित पार्टी में शामिल हुए.

यात्रा जब रामायण गांव में पहुंची तो गांव की एक महिला गेहूं के आटे का बैग लेकर पहुंची और अभय सिंह चौटाला को आटा दिखाते हुए बताया कि भाजपा सरकार से उन्हें जो गेहूं का आटा मिलता है वो इतना खराब है कि उसमें कीड़े चल रहे हैं. महिला ने कहा कि इस आटे की रोटी बना कर अगर कुत्तों को खिलाई जाए तो वो भी नहीं खाते लेकिन हमें यह खाने पर मजबूर होना पड़ रहा है और इस आटे को खाकर उनके बच्चे बीमार पड़ गए हैं.

इनेलो महासचिव ने कहा कि प्रदेश में आने वाला वक्त इनेलो का ही है. इनेलो ही एक ऐसी पार्टी है, जो सभी वर्गों का भला कर सकती है. उन्होंने कहा कि साढ़े आठइ साल में सरकार ने कोई काम नहीं किया. पीएम मोदी ने किसानों की आय दोगुणी करने का वायदा किया था. किसान की आय दोगुणी तो नहीं हुई, किसान कर्जदार जरूर हो गया है. उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए और कहा कि केंद्र सरकार की एक एजेंसी ने कानून व्यवस्था पर रिपोर्ट जारी की है. एजेंसी ने कहा अगर कानून व्यवस्था के मामले में सबसे अधिक खराब हालत किसी राज्य की है तो वो हरियाणा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button