Select Page

सतौन कॉलेज को डिनोटिफाई करना दुर्भाग्यपूर्ण: राकेश गर्ग

सतौन कॉलेज को डिनोटिफाई करना दुर्भाग्यपूर्ण: राकेश गर्ग

नाहन/एसपी जैरथ
सिरमौर जिला भाजपा मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग ने शिलाई विधानसभा क्षेत्र के सतोंन कॉलेज को डी नोटिफ ाई करने के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार लगातार जनविरोधी फैसले ले रही है और एक के बाद एक संस्थानों को डिनोटिफाई किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस इलाके में लंबे समय से कॉलेज खोलने की मांग चल रही थी जिसे पूर्व की जयराम सरकार ने पूरा किया था मगर मौजूदा सरकार ने बदले की भावना से काम करते हुए इस कॉलेज को डिनोटिफाई कर दिया है। मौजूदा सरकार द्वारा अब तक सिरमौर जिला में करीब 69 संस्थानों को डिनोटिफाई कर दिया गया है। राकेश गर्ग ने कहा कि सरकार द्वारा जो डिनोटिफाई करने के फैसले किए जा रहे हैं उससे जनता गुस्साए हुई है।

Advertisement

Advertisement