यूनिसेफ इंडिया ने लगाया वेब वर्कशॉप आयोजित
टीम एक्शन इंडिया
मनीष कुमार
अम्बाला: यूनिसेफ इंडिया और एस एस डी एस द्वारा एक वेब वर्कशॉप आयोजित की गई। इसमें जलवायु परिवर्तन और परवरिश “माता-पिता का बच्चों के व्यक्तित्व के विकास में योगदान विषय “पर चर्चा की गई। इस परिचर्चा का संचालन हरदोई से यूनिसेफ के मीडिया पार्टनर अभय शंकर गौड़ ने किया।
चर्चा में देश के विभिन्न प्रदेशों जैसे उत्तर प्रदेश, हरियाणा ,पंजाब ,उड़ीसा,महाराष्ट्र, राजस्थान ,असम,मेघालय, कर्नाटक प्रदेशों के रेडियो और दूरदर्शन के पत्रकारों के साथ-साथ बच्चों की भूमिका को उजागर करने के लिए के स्काउट और गाइड के राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त बच्चों ने प्रतिभाग किया ।
इस वर्कशॉप का उद्देश्य जलवायु परिवर्तन के कारण बढ़ते तापमान से बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति सजग करना , बच्चों की परवरिश में माता-पिता को बच्चों के इंडोर दिमागी वा मानसिक एक्सरसाइज करने वाले खेलो को प्रोत्साहित करना ,पीने के पानी का महत्व और पानी की बचत के साथ-साथ भूमि गत जल का रिचार्ज करने के लिए लोगों को जागरूक करना था ।इस वर्कशॉप में वर्ल्ड हेल्थ आॅगेर्नाइजेशन डब्ल्यूएचओ विश्व स्वास्थ्य संगठन की थीम “खेल बच्चों के लिए आवश्यक” पर भी चर्चा की गई। बच्चों को खेल के प्रति सक्रिय करने के लिए स्काउट और गाइड के बच्चों ने ग्राउंड जीरो से अपने योगदान को बताया।
इस वर्कशॉप में यूनिसेफ इंडिया की मीडिया स्पेशलिस्ट अलका गुप्ता तथा न्यूयार्क से मीडिया कम्युनिकेशन मैनेजर सोनिया सरकार, स्काउट और गाइड संगठन आयुक्त रमेश वर्मा तथा हरदोई के स्काउट मास्टर पंकज वर्मा भी उपस्थित रहे।