Home > अन्य राज्य > छत्तीसगढ़ > गाँव मे उड़ते हुए गिरा अज्ञात RSG-20A वस्तु , ग्रामीणों में डर का माहौल
गाँव मे उड़ते हुए गिरा अज्ञात RSG-20A वस्तु , ग्रामीणों में डर का माहौल

X
Action India23 April 2020 8:44 AM GMT
गरियाबन्द । एएनएन (Action News Network)
जिले के छुरा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत हरदी में खेत खलिहान में तड़के सुबह गुब्बारे की तरह एक वस्तु RSG-20A नामक कुछ मशीन खेत खलिहान की ओर उड़ते हुए गिरा । जिसको देखने के लिए खेत में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई । चूँकि आसमान में उड़ते हुए यह गुब्बारे जैसे आया और अचानक खेत में गिर गया, जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल उत्पन्न हो गया। ग्रामवासियों ने जब करीब में जाकर देखा, तो उक्त वस्तु में RSG-20A नामक कुछ मशीन जैसे किट भी लगे थे। इसकी सूचना गाँव वालों ने तुरंत पुलिस को दी। इस दौरान छुरा पुलिस ने मौके में जाकर उक्त वस्तु को उठा कर अपने कब्जे में ले लिया है। थाना प्रभारी छुरा राजेश जगत ने चर्चा के दौरान बताया की हमारे द्वारा मौसम विभाग से इसकी जांच कराई जा रही है।
Next Story