बड़ी खबरराष्ट्रीयहरियाणा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 11 अक्टूबर को हरियाणा दौरे पर, दिल्ली रूट रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट

रोहतक: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 11 अक्टूबर को हरियाणा दौरे पर रहेंगे. जिसके चलते दिल्ली की ओर जाने और दिल्ली से आने वाले वाहनों का रूट डायवर्ट रहेगा. इस संबंध में रोहतक एसपी हिमांशु गर्ग ने मंगलवार को लघु सचिवालय में पुलिस के आला अधिकारियों की बैठक ली.

रोहतक में सुरक्षा डबल: एसपी हिमांशु गर्ग ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था, कानून व्यवस्था व यातायात व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. VVIP सुरक्षा के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था अपनाई गई है. उचित संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. शहर के चारों ओर नाकाबंदी भी हो गई है. यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस में अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं.

दिल्ली आवाजाही का रूट डायवर्ट: उन्होंने बताया कि यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए रोहतक पुलिस की ओर से दिल्ली आने-जाने वाले रूट डायवर्ट किए गए हैं. दिल्ली जाने वाले वाहन दिल्ली बाईपास होते हुए टी प्वाइंट होटल मैनेजमेंट के पास बाईं ओर टर्न लेकर नांदल भवन चौक की तरफ से जाएंगे. नांदल चौक से दांया टर्न लेते हुए IMT चौक होते हुए खरावड बाईपास पहुंचेंगे. इसके बाद बाईपास होते हुए दिल्ली की ओर जाएंगे. दिल्ली से आने वाले वाहन आईएमटी चौक होते हुए इसी रूट से रोहतक आएंगे. इस बैठक में तमाम बड़े प्रशासनिक अधिकारी विशेषतौर पर मौजूद रहे.

शाह के साथ तमाम VVIP रहेंगे मौजूद: आपको बता दें कि अमित शाह मस्तनाथ मठ के धार्मिक कार्यक्रम में शिकरत करेंगे. शाह के साथ केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव भी मौजूद रहेंगे. 12 अक्टूबर को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अध्यक्ष मोहन भागवत और योगगुरू स्वामी रामदेव भी साथ में पहुंचेंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button