केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल में लगाया जनता दरबार
टीम एक्शन इंडिया
राजकुमार प्रिंस
करनाल। केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री बने हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल ने करनाल में जनता दरबार लगाया। पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जन संवाद कार्यक्रम में 2 घंटे में उनके पास 63 शिकायतें पहुंच गईं। करनाल में कबूतरबाजी केस में एफआइआर न होने पर खट्टर ने कहा कि यह तो पुलिस की मिलीभगत है। बेटी से छेड़छाड़ के आरोपियों को गिरफ्तार न करने की शिकायत पर खट्टर ने एसपी को तुरंत कार्रवाई के लिए कहा।
केंद्रीय मंत्री ने करनाल तक रैपिड मेट्रो की फिजिबिलिटी चैक कराने का भी भरोसा दिया। इससे पहले उन्होंने करनाल के सेक्टर-9 स्थित कर्ण कमल भाजपा कार्यालय में वर्करों से भी मीटिंग की। कुरूक्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने मनोहर लाल के सामने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया और बताया कि हमारे कबूतरबाजी एक मामले में हमारी एफआइआर दर्ज नहीं की गई, जबकि दूसरी पार्टी को मामले में क्लीन चिट दे दी।
जिस पर मनोहर लाल ने एसपी मोहित हांडा को निर्देश दिए कि अगर किसी व्यक्ति द्वारा शिकायत दी जा रही है तो उसकी एफआइआर दर्ज करो। उन्होंने कहा कि आप एफआईआर दर्ज करने के बाद जांच करो। अगर मामले में सच्चाई है तो उस पर कार्रवाई करो, अन्यथा उसको रिजेक्ट करो।
अब एफआईआर नहीं कर रहे, कहीं न कहीं मिलीभगत हो रही है। शिकायतकर्ता ने भी यही बात कही कि इस मामले में मिलीभगत हुई है, जिस पर मनोहर लाल ने आश्वासन दिया कि इस मामले में एफआईआर होगी। गढ़ी बीरबल में बीजेपी के मंडल अध्यक्ष अमित कंबोज ने कैबिनेट मिनिस्टर के सामने इंद्री की तीन समस्याएं रखी, जिसमें पहली समस्या सरकारी अस्पताल में सुविधाओं को लेकर थी। उन्होंने शिकायत में बताया कि अस्पताल में न तो एक्सरे मशीन है और न ही अल्ट्रासाउंड मशीन, जिसकी वजह से मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
दूसरी समस्या उन्होंने बिजली महकमें के एक कर्मचारी द्वारा नाजायज रूप से तंग करने को लेकर रखी। इन दोनों समस्याओं के समाधान को लेकर मनोहर लाल ने आश्वासन दिया। इसके साथ ही अमित ने सरकारी स्कूल में एक असहाय बेटी की डेपुटेशन किए जाने की मांग रखी।