हिमाचल प्रदेश
बकरियों में फैली अज्ञात बीमारी
खेमचंद
शास्त्री
मंडी: कोटली उपमंडल के अंतर्गत आने वाले धरवाल्डी गांव में बकरियों के मरने का सिलसिला लगातार जारी हैं। गांव के बेली राम की 2 दिन में दो बकरियां मर गई हैं और जबकि 15 के करीब बीमार हो गई हैं। बेली राम ने बताया कि मरी हुई बकरियों के पेट से दर्जनों प्लास्टिक की थैलियां निकल रही हैं।
उन्होंने एनएच निर्माण में लगे कंपनी के कर्मचारियों को जिम्मेदार ठहराया हैं। उन्होंने कहा कि यहां यह कर्मचारी थैलियों में खाना लाते हैं और हर कहीं थैलियों के ढेर लगा रहे हैं, जिसे खाकर गौ वंश काल का ग्रास बन रहे हैं। उन्होंने प्रशाशन से उचित मुआवजा देने के साथ कंपनी के कर्मचारियों को सख्त आदेश देनी की मांग की हैं।