दिल्ली

तत्काल करवाये जाने वाले कार्यों की सूची पोर्टल पर अपलोड करें सरपंच: राव इंद्रजीत सिंह

  • केंद्रीय राज्य मंत्री ने फरूखनगर ब्लॉक में 14 विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास

गुरुग्राम: केंद्रीय योजना, सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन व कारपोरेट कार्य राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश की ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों को प्राथमिकता व पारदर्शिता से पूरा करवाने के लिए हरियाणा सरकार ने पोर्टल की शुरुआत की है. उन्होंने कहा कि हरियाणा की पंचायतों का विकास कार्यों को लेकर जो भी प्लान है, उसमें से तत्काल करवाए जाने वाले विकास कार्यों की सूची बनाकर पोर्टल पर अपलोड करें. यह बात उन्होंने बुधवार को फरूखनगर बीडीपीओ कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम में कही.

राव इंद्रजीत सिंह ने ग्राम स्तर पर प्राथमिकताओं का जिक्र करते हुए कहा कि गांवों में तालाबों की सफाई, शिव धाम का रखरखाव, पार्क-व्यायामशाला व वेलेनेस सेंटर का निर्माण आदि कार्यकरवाए जा रहे हैं. ऐसे में सभी नए नियुक्त सरपंच अपने गांव के हिसाब से विकास कार्यों की प्राथमिकता तय करें. केंद्रीय मंत्री ने जनसुनवाई कार्यक्रम में करीब 3 करोड़ रुपये की लागत से पूरी होने वाली 14 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कोविड 19 के कारण जिन विकास परियोजनाओं में देरी हुई है, उनको अगले एक साल में प्राथमिकता के साथ पूरा करवाया जाएगा.

उन्होंने कहा कि फरूखनगर क्षेत्र में करीब 7 हजार करोड़ की लागत से निर्माणाधीन पलवल-सोनीपत ऑर्बिट रेल कॉरिडोर व करीब 1300 करोड़ की लागत से बनने वाली फरूखनगर-झज्जर रेल परियोजना से क्षेत्र के विकास को एक नई गति मिलने जा रही है. उन्होंने कहा कि फरूखनगर से झज्जर के बीच रेल परियोजना का आधा खर्च केंद्र सरकार व आधा खर्च हरियाणा सरकार द्वारा वहन किया जाएगा.

केंद्रीय मंत्री ने जल संरक्षण के उद्देश्य से शुरू की गई अमृत सरोवर योजना का जिक्र करते हुए कहा कि हमे हमारी आने वाली पीढिय़ों को सुरक्षित भविष्य देने के लिए जल संरक्षण की दिशा में प्रमुखता से काम करना होगा. उन्होंने कहा कि केन्द्र व हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में पुनजीज़्वित किए जा रहे गांवों के तालाबों के रखरखाव में आमजन की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है.

केंद्रीय मंत्री ने फरूखनगरवासियों द्वारा विकास कार्यों को लेकर दिए गए ज्ञापन पर कहा कि फरूखनगर क्षेत्र हमेशा से उनके दिल के करीब रहा है. ऐसे में उनका प्रयास रहेगा कि क्षेत्र की दो प्रमुख मांग, जिसमें फरूखनगर को उपमंडल का दर्जा दिलवाने व फरूखनगर को जाम से निजात दिलवाने के लिए बाईपास बनवाने का कार्य प्राथमिकता के साथ पूरा हो. केंद्रीय मंत्री ने कार्यक्रम में फरूखनगर ब्लॉक से आई विभिन्न पंचायतों की जनसुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण करने का निर्देश दिया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button