जंगल में जुआ खेलते 5 लोगों को उरगा पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोरबा । Action India News
जिले के कनकी कठरापारा जंगल में जुआ खेलते 5 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जुआरियों से 2 लाख एक हजार रुपये नगदी व 52 पत्ती ताश सहित अन्य सामग्रियां जब्त की गई हैं। सभी आरोपितों को सोमवार को न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया गया है।
कोरबा पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यु उदय किरण व नगर पुलिस अधीक्षक राहूल देव शर्मा के दिशा निर्देश पर लखन लाल पटेल थाना प्रभारी उरगा के नेतृत्व में रविवार देर रात जुआ रेड कर जब्ती 2 लाख एक हजार रुपये नगदी एवं 52 पत्ती ताश तथा एक प्लास्टिक बोरी, एक मोमबत्ती जला हुआ, एक माचिस के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपितों के खिलाफ अपराध जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
जानकारी के अनुसार रविवार को मुखबिर सूचना पर उरगा पुलिस द्वारा कनकी कठरापारा जंगल में आरोपीगणों द्वारा ताश पत्ती रुपये पैसे का हार-जीत का दांव लगाकर मोमबत्ती की रोशनी में जुआ खेलते पाये जाने से मौके पर रेड कर कार्रवाई किया। जिसमें आरोपित मो.अशरफ (उम्र 43 वर्ष) साकिन पुरानी बस्ती कोरबा थाना कोतवाली, आजम खान (उम्र 38 वर्ष) साकिन आरएसएस नगर कोरबा थाना कोतवाली, विजय स्वामी (उम्र 32 वर्ष) साकिन राताखार थाना कोतवाली, हृदयशंकर यादव (उम्र 48 वर्ष) साकिन रजगामार, सैय्यद रियाज (उम्र 40 वर्ष), साकिन रिस्दी को गिरफ्तार किया गया है।