खेल-खिलाड़ी

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मैच में यूएसए ने कनाडा को सात विकेट से हरा दिया

डलास
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मुकाबले में अमेरिका ने कनाडा को हरा दिया. अमेरिका ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. मैच में अमेरिका ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया, जो पूरी तरह उनके पक्ष में गया. लक्ष्य का पीछा करते हुए अमेरिका के लिए एरोन जोन्स ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 40 गेंदों में 4 चौके और 10 छक्कों की मदद से 94* रन बनाए. इसके अलावा एंड्रीस गूस ने 46 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्के लगाकर 65 रन बनाए. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 131 (58 गेंद) रनों की बेहतरीन साझेदारी की.

डलास के ग्रांड प्रेयरी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में कनाडा ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 194 रन बोर्ड पर लगाए थे. टीम के लिए नवनीत धालीवाल ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 44 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 61 रन बनाए थे. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमेरिका ने 17.4 ओवर में जीत दर्ज कर ली. अमेरिका के बल्लेबाज़ों के आगे कनाडा के गेंदबाज़ पूरी तरह से बेबस नज़र आए.

इस तरह आसानी से मैच जीती अमेरिका

195 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमेरिका की शुरुआत काफी खराब रही. टीम ने पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर पहला विकेट स्टीवन टेलर के रूप में गंवा दिया, जो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. फिर कप्तान मोनांक पटेल और एंड्रीस गूस ने दूसरे विकेट के लिए 42 (37 गेंद) रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी का अंत 7वें ओवर की तीसरी गेंद पर कप्तान पटेल के विकेट से हुआ. मोनांक ने 16 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 16 रनों की पारी खेली.

इसके बाद एंड्रीस गूस और एरोन जोन्स ने तीसरे विकेट के लिए 131 (58 गेंद) रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की. इस साझेदारी ने मुकाबला अमेरिका के पक्ष में डाल दिया. इस साझेदारी के बाद मानिए मुकाबला अमेरिका के लिए एकतरफा हो गया. इस शानदार साझेदारी का अंत 16वें ओवर की चौथी गेंद पर एंड्रीस गूस के विकेट से हुआ. एंड्रीस ने 46 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 65 रनों की पारी खेली.

इसके बाद कोरी एंडरसन और एरोन जोन्स ने चौथे विकेट के लिए 24* (12 गेंद) अटूट साझेदारी कर अमेरिका को जीत दिला दी. जोन्स ने 94* रन बनाए, जबकि एंडरसन 5 गेंदों में 3* रन बनाकर नाबाद रहे.

जमकर हुई कनाडा के गेंदबाज़ों की कुटाई

अमेरिकी बल्लेबाज़ों ने कनाडा के गेंदबाज़ों की जमकर कुटाई की. कनाडा के लिए कलीम साना, डिलन हेइलिगर और निखिल दत्ता ने 1-1 विकेट  झटका. टीम के लिए निखिल दत्ता सबसे महंगे साबित हुए, जिन्होंने 2.4 ओवर में 15.40 की इकॉनमी से 41 रन खर्चे. इसके अलावा परगट सिंह ने 1 ओवर में 15 रन दिए. जेरेमी गॉर्डन ने 3 ओवर में 14.70 की इकॉनमी से 44 रन लुटाए और कप्तान साद बिन जफर ने 4 ओर में 10.50 की इकॉनमी से 42 रन खर्चे.

टी20 विश्वकप में सफलतम रनचेज
230 इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका वानखेड़े 2016
206 साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज जोबर्ग 2007
195 अमेरिका बनाम कनाडा डलास 2024*
193 वेस्टइंडीज बनाम भारत वानखेड़े 2016
192 ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान ग्रॉस आइलेट 2010

टी20 इंटरनेशनल में यूएसए का सफलतम रनचेज
195 बनाम कनाडा डलास 2024 *
169 बनाम कनाडा ह्यूस्टन 2024
155 बनाम जर्सी बुलावायो 2022
154 बनाम बांग्लादेश ह्यूस्टन 2024

टी20 इंटरनेशनल में यूएसए के लिए बेस्ट पार्टनरशिप
131 एंड्रीज गौस- आरोन जोन्स बनाम कनाडा डलास 2024
110 एस. मोदानी- गजानंद सिंह बनाम आयरलैंड लॉडरहिल 2021
104 मोनांक पटेल- स्टीवन टेलर बनाम कनाडा ह्यूस्टन 2024
104 नीतीश कुमार-कोरी एंडरसन बनाम कैन ह्यूस्टन 2024

टी20 विश्व कप मैच में एक पारी में सर्वाधिक छक्के
11 क्रिस गेल बनाम इंग्लैंड वानखेड़े 2016
10 क्रिस गेल बनाम साउथ अफ्रीका जोहानिसबर्ग 2007
10 आरोन जोन्स बनाम कनाडा डलास 2024 *
8 रिली रोसो बनाम बांग्लादेश सिडनी 2022

टी20 विश्व कप में एक ओवर में सबसे महंगी गेंदबाजी
36 स्टुअर्ट ब्रॉड बनाम भारत डरबन 2007
33 जेरेमी गॉर्डन बनाम यूएसए डलास 2024 *
32 इजातुल्लाह दौलतजाई बनाम इंग्लैंड कोलंबो 2012
30 बिलावल भट्टी बनाम ऑस्ट्रेलिया मीरपुर 2014

नवनीत-कीर्टन ने कनाडा के लिए जड़े अर्धशतक

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कनाडा की टीम ने पांच विकेट पर 194 रन बनाए थे. ओपनर नवनीत धालीवाल ने 44 गेंदों पर 61 रन बनाए, जिसमें छह चौके और तीन छक्के शामिल रहे. वहीं निकोलस कीर्तन ने तीन चौके और दो सिक्स की मदद से 31 बॉल पर 51 रन बनाए. श्रेयस मोव्वा ने भी नाबाद 32 रनों का उपयोगी योगदान दिया. यूएसए के लिए अली खान, हरमीत सिंह और कोरी एंडरसन ने 1-1 विकेट चटकाए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button