करोड़ों के गबन की जांच कर रही सीबीआई ने मारा छापा, युवक हिरासत में

लखनऊ। एक्शन इंडिया न्यूज़
सीबीआई की एक टीम ने गुरुवार को अनपरा थाना क्षेत्र के एक गांव में छापेमारी की। यहां से एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
सीबीआई सूत्रों की मुताबिक, मेघालय की राजधानी शिलांग में एक फर्म के नाम पर करोड़ों रुपये का काम लेकर न कराने और सरकारी धन के गबन का मामला सामने आया था। इसकी जांच सीबीआई कर रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को सीबीआई ने अनपरा के बजरंग नगर निवासी एक युवक को हिरासत में लिया है। घर में जांच कर कुछ दस्तावेजों को कब्जे में लिया है। सीबीआई को पता चला है कि युवक ने नाम पर ही फर्म है।
स्थानीय पुलिस अधिकारियों से इस प्रकरण में पूछताछ करने पर कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। अधिकारी कह रहे है कि दो वाहनों में सीबीआई की टीम आयी थी और अनपरा से एक युवक को हिरासत में लिया है। इसके अलावा उन्हें कोई भी जानकारी नहीं है।