गाजियाबाद में डीएम ने की कोविड वैक्सीन की अगवानी

गाजियाबाद। एक्शन इंडिया न्यूज़
कोरोना संक्रमण से निजात दिलवाने के लिए गुरुवार को गाजियाबाद जिले में कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खेप पहुंची। डीएम अजय शंकर पांडेय ने वैक्सीन की अगवानी की। पहली खेप में 2710 वैक्सीन वॉयल आई हैं। जिनमें लगभग 27 हजार डोज हैं। वैक्सीन को एमएमजी अस्पताल में बने प्रमुख वैक्सीन स्टोर में सुरक्षित रखा गया है और स्टोर के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है।
कोरोना वैक्सीन को लेकर चल रहा लंबा इंतजार अब खत्म हो गया है। गुरुवार को जिले में वैक्सीन की पहली खेप पहुंच गई। डीएम डॉ. अजय शंकर पांडे ने वैक्सीन बॉक्स पर स्वास्तिक बनाकर और नारियल फोड़कर वैक्सीन की अगवानी की। वैक्सीन को मेरठ के एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज से लाया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीन लाने के लिए यहां से वाहन रवाना किया था, जो दोपहर बाद वैक्सीन लेकर जिला एमएमजी अस्पताल पहुंचा। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधीकारी (सीएमओ) डॉ. एनके गुप्ता, डीआईओ डॉ. विश्राम सिंह समेत स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी वैक्सीन के इंतजार में प्रमुख वैक्सीन स्टोर पर मौजूद रहे। डीएम ने नारियल फोड़कर वैक्सीन की अगवानी की और वैक्सीन को प्रमुख स्टोर में सुरक्षित रखवाया गया।