बस्ती : तिहरे हत्याकांड में फरार एक और आरोपित उन्नाव से गिरफ्तार

X
Vishvesh Panday14 Jan 2021 12:07 PM GMT
बस्ती। एक्शन इंडिया न्यूज़
छावनी थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुए तिहरे हत्या काण्ड में फरार एक और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से 6.50 लाख रुपये कैश बरामद हुआ है।
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया है कि गिरफ्तार हत्यारों से पूछताछ में पता चला कि उन्नाव जनपद के थाना बारा सगवर में गोसीखेड़ा ग्राम निवासी मनीष यादव को लूट का 6 लाख 50 हजार रुपये छिपाने के लिए दिया गया है। इन रुपयों को उसने एक भुसैल में करीब एक फीट मिट्टी के नीचे दबाकर रखा है। आरोपितों से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने छापेमारी करके उन्नाव से मनीष यादव को धर दबोचा। उसकी निशानदेही पर लूट का छह लाख 50 हजार रुपये कैश बरामद कर लिया है।
एसपी ने बताया कि लूट का पैसा ये लोग आपस में बराबर बांटते इसलिए उन्होंने इस रकम को मनीष के पास छिपा दिया था।
Next Story