Home > अन्य राज्य > उत्तर प्रदेश > शाहजहांपुर : मादक पदार्थ व चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
शाहजहांपुर : मादक पदार्थ व चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

X
Vishvesh Panday13 Jan 2021 8:55 AM GMT
शाहजहांपुर । एक्शन इंडिया न्यूज़
थाना कांट पुलिस ने एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। पुलिस ने तस्कर के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल व भारी मात्रा में मादक पदार्थ भी बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार ने बुधवार को बताया कि उपनिरिक्षक ओमवीर सिंह व पुलिस टीम ने बीती रात कस्बा कांट के मोहल्ला गढ़ी पश्चिमी नई बस्ती निवासी मादक पदार्थ तस्कर मुनव्वर को कांट क्षेत्र ने जिन्दों वाली पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। तस्कर के कब्जे से पुलिस भारी मात्रा में मादक पदार्थ व चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
एसपी सिटी ने बताया कि बरामद मोटरसाइकिल जनपद एटा से चोरी की गई थी। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
Next Story