तपोवन और रैणी में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

X
Vishvesh Panday22 Feb 2021 2:44 PM GMT
जोशीमठ। एक्शन इंडिया न्यूज़
ग्लेशियर टूटने के बाद आई आपदा के 16वें दिन सोमवार को तपोवन टनल और रैणी के आसपास रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा। आपदा में लापता लोगों की तलाश में जुटे जाबांज टनल में 180 मीटर टी प्वाइंट तक नहीं पहुंच पाए।
टनल से पानी और मलबा निकालने का काम जारी है। टी प्वाइंट पर आपदा के समय करीब 35 मजदूर काम कर रहे थे। उनमें से किसी का अभी तक पता नहीं चल सका है। सात -आठ डंपर मलबा निकाला गया है। सेना के एरिया कमांडर ले. जनरल एसएस मेहल ने तपोवन व रैणी साइट पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया है। तपोवन टनल के बाहर उन्होंने पहले दिन से लगे सेना की नौ स्वतंत्र पर्वतीय ब्रिगेड के अधिकारियों, एनडीआरएफ व एनटीपीसी के अधिकारियों से चर्चा की।
Next Story