पिपलू में शराब का ठेका खोलने के विरोध में उत्तरे ग्रामीण
राजन पुरी
ऊना: उप मंडल बंगाणा के पिपलू में पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण शराब का ठेका खोलने के विरोध में उतर गए हैं। शुक्रवार को ग्रामीणों ने पिपलू में चक्का जाम करके प्रशासन व प्रदेश सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया। पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि जब तक ठेका खोलने के आदेश वापस नहीं लिए जाते, तब तक लोग विरोध में सडक किनारे बैठे रहेंगे।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि प्रशासन ने नियमों को दरकिनार करते हुए स्कूल के 100 मीटर के दायरे के अंदर शराब का ठेका खोलने की अनुमति कैसे प्रदान कर दी। जबकि दूसरी तरफ ठेका खोलने वाले स्थान से 50 मीटर की दूरी पर डाकघर, 50 मीटर की दूरी पर पटवारखाना, 50 मीटर की दूरी पर मंदिर स्थित हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि इससे पहले भी एक दो बार इसी स्थल पर ठेका खोलने के प्रयास किए जा चुके हैं, लेकिन ग्रामीणों द्वारा तोडफोड़ करने व विरोध जताने पर प्रशासन व सरकार ने ठेका खोलने के निर्णय को वापस ले लिया था।
अब कुछ ही समय बात इस स्थान पर फिर ठेका खोलने के आदेश दोबारा जारी कर दिए गए। लोगों ने प्रशासन व सरकार को दो टूक कहा है कि एक ओर प्रशासन द्वारा नशे के खिलाफ पंचायत से लेकर स्कूलों तक गांव-गांव तक नशा मुक्ति अभियान चलाए जा रहे हैं, जबकि दूसरी ओर नियमों को दरकिनार करके नशे की दुकानें में खोली जा रही है। इस संबंध में पंचायत के बीडीसी सदस्य राज कुमार मनकोटिया, उपप्रधान नवनीत व पूर्व प्रधान विपिन कुमार ने बताया कि पिपलू में ठेका खोलने के आदेश को प्रशासन वापस लें।