अन्य राज्यमध्य प्रदेश
वन मेला-2024 समापन आज
भोपाल
वन विभाग एवं राज्य लघु वनोपज व्यापार एवं विकास सहकारी संघ के तत्वावधान में आयोजित वन मेले का समापन 28 जनवरी को सायं 5 बजे होगा। वन मंत्री श्री नागर सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में वन मेले के समापन समारोह की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग अध्यक्षता करेंगे। वन राज्य मंत्री श्री दिलीप अहिरवार और अपर प्रमुख सचिव श्री जे.एन. कंसोटिया विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख डॉ. अभय पाटिल, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ श्री विभाष ठाकुर और वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे। उल्लेखनीय है कि वन मेला 24 जनवरी से 28 जनवरी तक भोपाल हाट अरेरा हिल्स में आयोजित किया गया।