वंदे भारत आर्मी लोगों के दिलो में जगाएगी देशभक्ति : नरेंद्र
टीम एक्शन इंडिया
राजकुमार प्रिंस
करनाल। समाजसेवा के क्षेत्र में लगातार 25 वर्षो से सक्रिय विश्वविख्यात व्यक्तित्व नरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना सर्वोपरि होनी चाहिए। जिन देश के शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना सब कुछ त्याग कर देश की आजादी के लिए अपनी जान लगा दी, उनके सपनों के भारत को बनाने के लिए सबको आगे आना चाहिए। नरेंद्र अरोड़ा ने वंदे भारत आर्मी के कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किए।
वंदे भारत आर्मी की बैठक का आयोजन नैशनल सुप्रीमो नरेंद्र अरोड़ा की अध्यक्षता में रेलवे रोड में हुआ। इस अवसर पर आर्मी के आगामी प्रकल्पों पर विचार विमर्श किया गया। नरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि वंदे भारत आर्मी लोगो के दिलों में देशभक्ति की भावना को जागृत करने का कार्य करेगी और विशेष तौर पर युवाओं को नशे और बुराइयों से दूर रहकर देश के लिए सच्चाई एंव ईमानदारी से जीवन जीने के लिए प्रेरित करेगी। उन्होंने कहा कि वंदे भारत आर्मी, ह्यूमन राइट्स इंटरनेशनल फेडरेशन की एक इकाई है, जो समाज को नई दिशा देने का कार्य करेगी।
उन्होंने कहा कि वंदे भारत आर्मी के प्रकल्पों में देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों का आयोजन, शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में प्रकल्पों का आयोजन, एंटी करप्शन, ह्यूमन राइट्स, ट्रैफिक नियमों की पालना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण, रक्तदान, जल संरक्षण, मेडिकल कैंप, नारी सशक्तिकरण, युवा शक्ति आदि शामिल रहेंगे। इस अवसर पर सुमन नरूला, तरसेम गुप्ता, राकेश सचदेवा, सुल्तान सिंह उपस्थित रहे।