![](https://actionindialive.com/wp-content/uploads/2022/10/img_20221017_wa0113_67-2.jpg)
वाराणसी ने सहारनपुर मंडल को हराकर खिताब पर किया कब्जा
लखनऊ। एक्शन इंडिया न्यूज
कबड्डी संघ के तत्वावधान में खेली जा रही प्रतियोगिता में वाराणसी मंडल ने सहारनपुर को 30-13 से मात देकर खिताब पर कब्जा जमा लिया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 18 मंडलों की टीमों के साथ ही कुल 20 टीमों ने हिस्सा लिया था। समापन एवं पुरस्कार समारोह में खेल मंत्री गिरीश यादव एवं खेल निदेशक आरपी सिंह मौजूद रहे।
प्रतियोगिता का पहला सेमी फाइनल मैच मेरठ बनाम सहारनपुर मण्डल के मध्य खेला गया, जिसमें सहारनपुर मण्डल ने मेरठ मण्डल को 37-19 अंकों से पराजित कर फाइनल में जगह पक्की की। प्रतियोगिता का दूसरा सेमी फाइनल मैच वाराणसी बनाम मुरादाबाद मण्डल के मध्य खेला गया, जिसमें वाराणसी मण्डल ने मुरादाबाद मण्डल को 26-21 अंकों से पराजित किया।
प्रतियोगिता का फाइनल मैच सहारनपुर मण्डल बनाम वाराणसी मण्डल के मध्य खेला गया, जिसमें वाराणसी मण्डल ने सहारनपुर मण्डल को 30-13 अंकों से पराजित कर प्रदेशीय जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया। सहारनपुर मण्डल को उप विजेता से ही संतोष करना पड़ा।