सीएम गहलोत, पायलट, राज्यवर्धन समेत दिग्गज नेताओं ने डाला वोट
जयपुर.
राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 199 पर मतदान हो रहा है। बीजेपी और कांग्रेस नेता अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। इसी बीच कई दिग्गज नेताओं की वोट देने के बाद की तस्वीर सामने आई है। सीएम अशोक गहलोत की जोधपुर की सरदारपुरा विधानसभा सीट पर वोट डालने के बाद तस्वीर आई सामने। राजस्थान चुनाव में जारी वोटिंग के बीच सचिन पायलट की मतदान करने के बाद तस्वीर आई सामने।
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल आम जनता के साथ कतार में खड़े नजर आए। जिसके बाद उनकी वोट देने के बाद की तस्वीर आई सामने। बायतु में कांग्रेस नेता हरीश चौधरी ने वोट डाला। इसके बाद उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ‘आप भी अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर, लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी जिम्मेदारी निभाएं’। राजस्थान में 199 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। राजस्थान में नौ से 11 बजे के बीच करीब 15% वोटिंग दर्ज की गई। सात बजे मतदान शुरू हुआ। शुरुआती दो घंटे में 9.77% वोटिंग हुई थी, उसके बाद दिन चढ़ना शुरू हुआ और 11 बजे मतदान प्रतिशत बढ़कर 24.74% हो गया है।
राजस्थान की हॉट सीट में सुबह 11 बजे तक मतदान
तिजारा सीट – 34.08%
हवामहल सीट -26.66 %
लक्ष्ममणगढ़ – 26.6%
तारानगर – 28.1%
शिव – 24.6%
सरदारपुरा – 26.47%
सवाई माधोपुर – 23.74%
कोटा उत्तर- 25.62%
टोंक – 25%
नागौर- 23.31%
झालरापाटन- 27.05%
विद्याधरनगर – 23.67%
खींवसर- 22.04%
वहीं, इससे पहले सुबह नौ बजे तक राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। राजस्थान में सुबह नौ बजे तक 9.77 फीसदी वोटिंग हुई। जिसमें बारां, धौलपुर और हनुमानगढ़ में सबसे ज्यादा मतदान 12.97, 12.66 और 12.01 फीसदी मतदान हुआ था। वहीं तिजारा 13.5 प्रतिशत मतदान ही हो पाया था। उसके बाद दिन चढ़ना शुरू हुआ और मतदाता भी घरों से निकलने लगे, जिससे मतदान प्रतिशत में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।