‘डायल 112 की तर्ज पर जल्द ही पशु उपचार एंबुलेंस सेवा की जाएगी आरंभ’
भिवानी/टीम एक्शन इंडिया
प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि सरकार ने कृषि के साथ साथ बागवानी और पशुपालन व्यवसाय को जोखिम फ्री करके किसानों की आय बढ़ाने और खुशहाली के लिए अनेक योजनाएं लागू की हैं। कृषि मंत्री ने गांव पहाड़ी की गौशाला में 11लाख रुपए की ग्रांट देने की घोषणा की। कृषि मंत्री वीरवार को पहाड़ी गांव की गोशाला प्रांगण में बाबा बालकनाथ की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कृषि मंत्री ने अपने जनसंपर्क अभियान के तहत ढिगावा मंडी, बुढ़ेड़ा, बिठन, गोठड़ा तथा गिगनाऊ आदि गांवों का दौरा करके लोगों को समस्याएं सुनी और समाधान के निर्देश दिए। कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि सरकार किसान हितैषी है। सरकार ने किसानों के हितों के लिए बिजली और नहरी पानी जैसी सुविधाओं को पहले से अधिक बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि सेम ग्रस्त, जलभराव और बंजर भूमि को कृषि योग्य बनाने के लिए 1200 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की गई है। मौजूदा वित्त वर्ष में 50,000 एकड़ भूमि को कृषि योग्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होने कहा कि जिला भिवानी के लिए 50 करोड की राशि दी गई है, जिससे जहां भी खेतों में जलभराव व सेम की समस्या बनती है, उसको दूर करके उस भूमि को खेती योग्य बनाया जाएगा। सरकार ने गन्ने, धान, कपास, गेहूं व सरसों की रेट बताएं हैं और किसानों को एमएसपी से भी अधिक भाव मिल रहे हैं। जेपी दलाल ने कहा कि प्रदेश की डायल 112 योजना की तर्ज पर जल्द ही पशु उपचार एंबुलेंस सेवा आरंभ की जाएगी। मंत्री ने कहा कि पशु उपचार एंबुलेंस सेवा के लिए शुरूआत में 200 एंबुलेंस तैनात की जाएगी, जिनमें पशु चिक्तिसक व स्टॉफ के साथ-साथ जरूरी दवाएं उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने कहा कि पशुपालक द्वारा हेल्पलाइन पर उपचार एंबुलेंस सेवा की मांग करने पर उसके नजदीकी स्थान की एंबुलेंस को मैसेज भेजा जाएगा। इस योजना के तहत पशुपालक तक एंबुलेंस के पहुंचने में लगने वाले समय, उपचार गुणवत्ता तथा पशुपालक की फीडबैक आदि की मॉनिटरिंग भी की जाएगी। कृषि मंत्री ने किसानों से आह्वान किया कि वे परम्परागत खेती की बजाय सब्जी, फल, फूल, बागवानी उत्पादन जैसे व्यवसाय को अपनाएं, ताकि उनकी आय में वृद्धि हो सकें।