हिमाचल प्रदेश

विज ने टीबी अस्पताल का किया शिलान्यास

टीम एक्शन इंडिया/ अम्बाला (मनीष कुमार)

अंबाला शहर के 5 मंजिला स्टेट इंस्टीट्यूट आॅफ टीबी एवं कार्डियो पल्मोनरी डिजीज अस्पताल के निर्माण कार्य का शिलान्यास मुख्यातिथि गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने किया। इस अवसर पर अंबाला शहर विधायक असीम गोयल भी मौजूद थे।
बता दे सरकार ने 56 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी दी। इस अवसर पर गृहमंत्री द्वारा अनेक डॉक्टरों को सम्मानित भी किया गया। शहर विधायक असीम गोयल ने कहा कि 2019 में मंत्री का स्वागत समारोह कार्यक्रम रखा तो हमने उनसे कहा था कि हमारे टीबी अस्पताल को टीबी हो गई है उसका इलाज करें।

तब अनिल विज ने कहा था कि टीबी अस्पताल का मैं पूरी तरह से इलाज करूंगा। इसे मैं टीबी अस्पताल ही नहीं बनाउंगा बल्कि एक ऐसा अस्पताल बनाउंगा जो दूसरे राज्यों के भी टीबी के इलाज करने में सक्षम होंगे। अब यहां पर 56 करोड़ रुपए की लागत से स्टेट इंस्टीट्यूट आॅफ टीबी एवं कार्डियो पल्मोनरी डिजीज अस्पताल निर्माण होगा। पांच राज्यों में ऐसा अस्पताल केवल अंबाला में ही है। उन्होंने कहा कि यह सबसे उन्नत अस्पताल बनेगा।

गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि अंबाला में हम स्टेट इंस्टीट्यूट आॅफ टीबी एवं कार्डियो पल्मोनरी डिजीज अस्पताल बना रहें है जो सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। यहां पर लैबोरिटरी के साथ-साथ दो आईसीयू भी होंगे। उन्होंने कहा कि आसपास के चार पांच राज्यों को इस सैंटर से लाभ होगा। गृहमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री ने 2025 तक टीबी को देश से खत्म करने का आहवान किया है । उन्होने कहा कि हम 2025 तक एक भी टीबी का मरीज रहेगा। अब हरियाणा में 63 हजार के लगभग टीबी के मरीज है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हम सामाजिक व्यवस्था बना रहे यह जल्द ही समाप्त होगा। अक्षय मित्र बनाए जा रहे है।

विज ने कहा कि उनका उददेश्य सिर्फ अम्बाला शहर या छावनी में विकास कार्य करवाना नहीं है। बल्कि पूरे प्रदेश में विकास कार्य करवाना है। उन्होनें कहा कि उन्होनें यमुनानगर, कुरूक्षेत्र , पानीपत के साथ साथ अन्य जिलों में भी अस्पतालों को निर्माण करवाया है। तो वहीं गुरूग्राम में आने वाले समय में 700 बेडो का मल्टीस्पेशलिस्ट अस्पताल बनाया जा रहा है। जिसका निर्माण भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। जिससे लाखो लोगो को राहत मिलेगी।

आज विधायक असीम गोयल ने 50 अक्षय मित्र एडोप करने की बात कही है। उन्होंनें कहा कि प्रदेश में कई अस्पताल बनाए गए हैं। हम अंबाला छावनी और शहर में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में काम कर रहे हैं। लगभाग 162 पीएसई जो टूटी हुई है। उन्हें तोड़कर नया बनाने के आदेश जारी किए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button