विकसित भारत संकल्प रथ यात्रा का हर पंचायत में हो रहा भव्य स्वागत
टीम एक्शन इंडिया/ हमीरपुर/ विवेकानंद वशिष्ठ
केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर पूरे देश भर में निकाली जा रही है विकसित भारत संकल्प रथ यात्रा का सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक पंचायत में भव्य स्वागत किया जा रहा है यह जानकारी सुजानपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रोफेसर विक्रम राणा ने बुधवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुठेड़ा और टिब्बी में लोगों को संबोधित करते हुए कही बताते चलें कि विकसित भारत रथ यात्रा बुधवार को इन दोनों पंचायतो में पहुंची थी यहां पहुंचने पर स्थानीय लोगों पंचायत प्रतिनिधियों भारतीय जनता पार्टी के कार्यकतार्ओं ने इस यात्रा का भव्य एवं जोरदार तरीके से स्वागत किया भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी सुधीर भटनागर ने बताया कि विकसित भारत संकल्प रथ यात्रा में केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का पूरा व्योरा दिया जा रहा है
इसके साथ-साथ लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिले इसके लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि आज भारत विश्व बुलंदी पर है भारत का नाम चमक रहा है यह सारा यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करिश्मई नेतृत्व है भाजपा मंडल अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हाल ही में तीन राज्यो में बंपर जीत दर्ज की है यह जीत देश के सनातन धर्म की जीत है मोदी की गारंटीयों की जीत है इस मौके पर सुजानपुर से भाजपा के प्रत्याशी रहे जिला परिषद सदस्य कैप्टन रंजीत राणा महामंत्री अनिल कौशल सहित पार्टी कार्यकर्ता गणमान्य लोग उपस्थित रहे।