![](https://actionindialive.com/wp-content/uploads/2023/11/DGDFHFGHF.jpg)
पर्थला गांव में मंदिर का पिलर तोड़ने पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
टीम एक्शन इंडिया/नोएडा।
नोएडा में हनुमान मंदिर तोड़ने पर गांववालों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीमों ने नोएडा प्राधिकरण अधिकारी और कर्मचारियों की गाड़ियों में तोड़फोड़ की। इसके साथ ही कर्मचारियों के साथ गांववालों ने मारपीट भी की। प्राधिकरण कर्मचारियों ने ग्रामीणों पर मारपीट का आरोप लगाया है। यह मामला सेक्टर-113 क्षेत्र का है, जहां प्राधिकरण की जमीन पर ग्राम पर्थला में हनुमान मंदिर बना था। वहीं कोतवाली पुलिस का कहना है कि सेक्टर-121 पर्थला गांव के किनारे पर बने नोएडा प्राधिकरण के एक प्लॉट के छोटे कोने पर स्थानीय लोगों द्वारा करीब सात-आठ माह पहले भगवान हनुमान जी की पंचमुखी मूर्ति लगाई गई थी। जिसके चारों तरफ पिलर खड़े कर ऊपर स्लैब डाला गया था। बुधवार को नोएडा प्राधिकरण की टीम द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचना दिए बगैर हनुमान जी की मूर्ति के ऊपर के निर्माणाधीन स्लैब को तोड़कर पिलर को गिरा दिया गया।
हनुमान जी की मूर्ति को ले जाकर विसर्जित करने लगे। इसी दौरान पर्थला गांव एवं आसपास के स्थानीय लोगों ने विरोध किया। नोएडा प्राधिकरण की टीम द्वारा हनुमान जी की मूर्ति को यथा स्थान पर रखकर चले गए हैं। मौके पर पर पुलिस बल मौजूद है। अन्य तथ्यों की जानकारी कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। विवाद समाप्त हो गया है। मौके पर अधिकारीगण एवं पुलिस बल मौजूद है।