
सहमति से विकास की रूपरेखा तैयार करें ग्रामीण: रणजीत सिंह
सिरसा/टीम एक्शन इंडिया
बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने सोमवार को गांव ममेरा कला, मतुवाला, दलीप नगर, फतेहपुरिया, मंगाला, भंभूर, अरनियांवाली आदि गांवों का दौरा किया और ग्रामीणों से मुलाकात की। इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली मंत्री का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। बिजली मंत्री ने ग्रामीणों से बातचीत करते हुए फसलों, गांवों में चल रहे विकास कार्यों व ग्रामीणों की मांगों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मार्केटिंग बोर्ड की पुरानी व टूटी हुई सडकों की मरम्मत का कार्य एक महीने के अंदर-अंदर पूरा करवा दिया जाएगा। इसके अलावा सिरसा, रानियां, जीवन नगर से डबवाली बड़ी सडक को चौड़ा करने का कार्य एक माह में शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार के पास धन की कमी नहीं है और अब सरकार द्वारा ग्राम स्तर पर लाखों रुपये की ग्रांट भी जारी की जा चुकी है। इसलिए सभी नागरिक सामूहिक कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करवाए ताकि गांव शहरों की तर्ज पर आगे बढ़ सके और सभी सुविधाएं आपके घर द्वार पर उपलब्ध हो सके।
बिजली मंत्री के समक्ष ग्रामीणों ने गलियों, सडकों व बिजली से संबंधित समस्याएं रखी जिनका उन्होंने मौके पर ही मौजूद अधिकारियों को जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार जन समस्याओं के समाधान के प्रति गंभीर है। सार्वजनिक कार्यों व समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। ग्रामीण एकजुट होकर आपसी सहमति से विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार करें और विकास कार्य करवाएं।