राजस्थान में ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार, बांदीकुई में स्मृति ईरानी ने किया रोड शो
दौसा.
राजस्थान में विधानसभा के रण में भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियां ताबड़तोड़ दौरे में जुटी हुई हैं। परिणाम ये है कि भाजपा और कांग्रेस राजस्थान की विधानसभा में ताबड़तोड़ समय और रोड शो करते नजर आ रहे हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में स्टार प्रचारक का दौर जारी है। भाजपा ने सोमवार को दौसा जिले के बांदीकुई में भाजपा प्रत्याशी भागचंद टांकड़ा के पक्ष में स्टार प्रचारक केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रोड शो किया। बांदीकुई में रोड शो सिकंदरा रोड से शुरू होकर शहर के मुख्य बाजार से गुजरता हुआ आंबेडकर सर्किल पर समाप्त हुआ। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आंबेडकर सर्किल पर बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। सोमवार को बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी भागचंद टाकड़ा के पक्ष में भाजपा स्टार प्रचारक केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रथ में सवार होकर रोड शो किया। रोड शो के दौरान यूपी की तर्ज़ पर बुलडोजर पर लोगों ने चढ़कर फूलों की बरसात करते हुए नजर आए।