रायपुर स्कूल में विवेक शर्मा ने मेधावियों को किया सम्मानित
टीम एक्शन इंडिया/ऊना/ राजन पुरी
कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के गांव रायपुर मैदान स्थित राजकीय मिडल स्कूल के प्राइमरी विंग में वार्षिक समारोह आयोजित किया गया। इस मौका पर प्रदेश कांग्रेस सचिव विवेक शर्मा विक्कू ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे विवेक का स्कूल स्टाफ ने फूलमालाओं से स्वागत किया। विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मन मोह लिया। मुख्यातिथि विवेक शर्मा ने मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया और उन्हें शाबाशी दी। विवेक शर्मा ने कहा कि जब से प्रदेश में सुखविंद्र सुक्खू की सरकार आई है, तब से शिक्षा के क्षेत्र में विकास की बयार बही है। कुछ दिन पहले ही सरकार ने प्राथमिक शिक्षा से ही इंगलिश मीडियम शुरू करने का ऐलान किया है, ताकि शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाया जा सके।
विवेक ने कहा कि सुक्खू सरकार ने शपथ ग्रहण के बाद ही यह ऐलान कर दिया था कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर कार्य होगा और अपने इस लक्ष्य पर सरकार काम भी कर रही है। इस मौका पर सैंटर हैड टीचर रमेश बंगा ने वार्षिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राम आसरा, महासचिव कैप्टन रघुवीर सिंह, पंचायती राज अध्यक्ष ओम प्रकाश, उपप्रधान सत्य नारायण, ओम प्रकाश, तरसेम मेहता, प्रकाश चंद, रणजीत सिंह, दौलत राम, देसराज व विकास कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।