आरा लौटे वीर कुवंर सिंह विवि के कुलपति होम क्वारेंटाइन में

X
Action India22 April 2020 11:31 AM GMT
आरा । एएनएन (Action News Network)
कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉक डाउन की घोषणा के बाद उत्तरप्रदेश के लखनऊ गए वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के कुलपति प्रो.देवी प्रसाद तिवारी लखनऊ से वापस आरा पहुंच गए हैं। बिहार राजभवन द्वारा जारी आदेश के बाद राज्य के बाहर लॉक डाउन में रह रहे कुलपतियों को वापस विश्वविद्यालय मुख्यालय में पहुंचने के सिलसिले में वीर कुंवर सिंह वि.वि के कुलपति प्रो तिवारी ने भी आरा पहुंच गए और वे यहां पूर्वी रेलवे गुमटी के समीप स्थित अपने आवास पर होम क्वारेंटाइन में चले गए हैं।
कुलपति फिलहाल अपने आवास पर ही मौजूद हैं और अगले 14 दिनों तक वे वहीं रहेंगे। राजभवन ने भी राज्य के बाहर से आकर योगदान देने वाले सभी वीसी को 14 दिन के होम क्वारेंटाइन में रहने का निर्देश दिया है।उसके बाद ही कुलपति अपना कार्यभार संभालेंगे।
Next Story