स्वैच्छिक सफाई क्लब का संकल्प प्रतिदिन दस मिनट होगी सफाई
टीम एक्शन इंडिया/ बिलासपुर/ कश्मीर ठाकुर
स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में स्वैच्छिक सफ ाई क्लब की स्थापना की गई। इस क्लब के प्रभारी डॉण् सुरेश शर्मा ने कहा कि महाविद्यालय में लगभग तीन हजार विद्यार्थियों की संख्या वाले कैम्पस में मात्र तीन सफ ाई कर्मचारियों से स्वच्छता एवं सुन्दरता की आशा रखना बेमानी है। विद्यार्थियों को स्वेच्छा से सफ ाई तथा सुन्दरता बनाए रखने के उद्देश्य से अन्य विद्यार्थियों को जागरूक करने का संकल्प लिया गया। डॉ. सुरेश शर्मा ने कहा कि यह क्लब प्रतिदिन बारह बज कर चालीस मिनट पर केवल दस मिनट महाविद्यालय परिसर की सफ ाई कर स्वच्छता का संदेश देगा। उन्होंने विद्यार्थियों को दस मिनट सफ ाई उसके बाद पढ़ाई का नारा भी दिया। पैंतीस विद्यार्थियों के समूह के इस क्लब का नेतृत्व दीपक शर्मा तथा प्रीति चैहान करेगी। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. बच्चन सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों में जागरूकता लाने के लिए स्वेच्छा से शुरू गया यह अभियान महाविद्यालय के लिए लाभदायक तथा अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणादायक होगा। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. राम कृष्ण ने विद्यार्थियों की इस अनूठी पहल के लिए शुभकामनाएं दी।