हरियाणा
श्रीमद्भगवद्गीता वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेलवे रोड कुरूक्षेत्र में मतदान को मनाया गया राष्ट्रीय पर्व के रूप में
टीम एक्शन इंडिया
दलबीर मलिक
कुरुक्षेत्र :श्रीमद्भगवद्गीता गीता वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के लाजपत छात्रावास में विद्या भारती के उत्तर क्षेत्र के सह संगठन मंत्री बालकृष्ण तथा अन्य महानुभावों ने सर्वप्रथम यज्ञ कर वोट डाले तथा उसके उपरांत विद्यालय में सहजन ,नीम तथा आंवला के वृक्ष लगाकर मतदान दिवस को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया। इस अवसर पर विद्या भारती उत्तर क्षेत्र के सह संगठन मंत्री बालकृष्ण ने कहा कि आज राष्ट्र के स्थान के लिए प्रत्येक वोट धारक नागरिक को वोट अवश्य डालना चाहिए और डालने के लिए प्रत्येक नागरिक स्वतंत्रता है ।
वह अपने अधिकार का अपनी इच्छा से कहीं भी प्रयोग कर सकता है । हमारा सभी से आग्रह ddहै कि अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करें उन्होंने आगे कहा कि इसके साथ-साथ आज अपने जीवन के सच्चे स्वरूप का सदुपयोग करते हुए कोई परोपकारी कार्य करके अपने 2024 के मतदान को यादगार अवश्य बनाईए । जिससे आगामी समय में यह मतदान आपकी स्मृति में सदा सर्वदा यादगार बनी रहे ।
आज इसी श्रृंखला को आगे बढ़ते हुए सर्वप्रथम लाजपत छात्रावास के बच्चों के साथ सब ने यज्ञ किया ,फिर वोट डाले तथा उसके उपरांत औषधीय पौधों का रोपण कर मानव स्वास्थ्य के लाभ हेतु तथा पर्यावरण रक्षा हेतु यज्ञ तथा पौधा रोपण किया। उन्होंने निवेदन किया कि मतदान अधिक से अधिक अवश्य करें । इस कार्य में मतदाताओं के साथ विद्यालय के पर्यावरण प्रमुख महावीर वत्स भी उपस्थित रहे।