
पंजाब में नशे के विरुद्ध जंग जारी, सीएम मान के निर्देशों के अनुसार नशे विरुद्ध युद्ध मुहिम चलाई हुई
पंजाब
पंजाब में नशे के विरुद्ध जंग जारी है। सी.एम. मान के निर्देशों के अनुसार पंजाब में नशे विरुद्ध युद्ध मुहिम चलाई हुई है जिसके चलते ड्रग मनी से बनाए हुए तस्करों के घरों पर बुलडोजर चला कर गिराया जा रहा है। ऐसे में अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर एक जानकारी सांझा की है। उन्होंने कहा कि पिछले ढाई महीनों में पंजाब पुलिस और पंजाब सरकार ने नशे के ख़िलाफ युद्ध शुरू किया हुआ है। पहली बार इतने बड़े स्तर पर नशे के तस्करों के ख़िलाफ एक्शन हो रहा है।
आज से पंजाब में नशा मुक्ति यात्रा शुरू हो रही है। ये यात्रा पंजाब के हर गांव और हर वार्ड में जाएगी। इस यात्रा के जरिए अब लोगों को नशा मुक्ति अभियान के साथ जोड़ा जाएगा। हर गांव और हर वार्ड में लोग शपथ लेंगे कि वे स्वयं नशा नहीं करेंगे, किसी को भी अपने इलाके में नशा नहीं बेचने देंगे और नशा पीड़ितों का इलाज करवाकर उन्हें नशे से बाहर निकालेंगे। नशा पीड़ित लोगों का इलाज करवाने के लिए पंजाब सरकार ने बड़े स्तर पर इंतजाम किए है। इस यात्रा की शुरुआत आज से वह और सी.एम. भगवंत मान जी करेंगे। उन्होंने दावा किया है कि पंजाब परिवार के तीन करोड़ सदस्य अब नशे को पंजाब से खत्म करके ही रहेंगे।