
सड़क का निर्माण कार्य वार्ड-3 पार्षद सुरेंद्र मदान ने किया शुभारंभ
सोनीपत/टीम एक्शन इंडिया
वार्ड -3 की न्यू चिंतपूर्णी कॉलोनी में सड़क निर्माण कार्य आज वार्ड-3 पार्षद सुरेंद्र मदान ने शुरू किया। इस अवसर परवार्ड-3 पार्षद सुरेंद्र मदान ने न्यू चिंतपूर्णी कॉलोनी निवासियों ने कहा कि वे इन सड़कों के यथाशीघ्र निर्माण के लिए सदा से सक्रिय रहते चले आ रहे हैं लेकिन कुछ आवश्यक प्रक्रियाओं में समय लगने और सड़क निर्माण के दौरान संभावित अवरोधों के कारण सड़क कार्य में कुछ विलंब हो गया, जिसके लिए उन्हें खेद है। उन्होंने कहा कि वार्ड-3 की सभी नागरिक सुविधाओं पर वे बराबर नजर रखते हैं और समय आने पर हर समस्या का समाधान निकालने की कोशिश की जाती है। इस अवसर पर संबंधित निवासियों से मदान ने आग्रह किया कि वे सड़क निर्माण के दौरान अपना निरंतर सहयोग एवं धैर्य बनाए रखें और सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर भी बराबर नजर रखें और किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर वह उन्हें सूचित करें।