
हरियाणा
वर्धा आश्रम: बुजुर्ग चले फिल्म देखने
टीम एक्शन इंडिया
सोनीपत: समाज कल्याण शिक्षा समिति द्वारा चलाए जा रहे हैं वर्धा आश्रम के वृधो को आज एमजी मॉल सेकटर 14 में सरफिरे फिल्म दिखाई गई। जिसमें पायल गुप्ता ने सभी के टिकट बुक कराई। वह मॉल में जाने पर उनका चाय नाश्ते का भी बंदोबस्त किया गया। बुजुर्गों ने पूरी फिल्म देखी वह उनको भी बहुत अच्छा लगा।
बुजुर्गों ने बताया की फिल्म देखकर हम अपने बचपन की याद आ गयी और हमें बहुत अच्छा लगा। इस अवसर पर प्रधान आनंद कुमार ने बताया कि बुजुर्गों के मन बहलने में मनोरंजन के लिए संस्था समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम करती रहती है। इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर जगत सिंह एस आइ लाल सिंह भी मौजूद रहे।