दिल्ली

नयनादेवी योजना में घुसा पानी, 30 गांवों की सप्लाई ठप

मंडी: भारी बारिश के कारण नयना देवी-दभाट-कोटखास पेयजल योजना में पानी आने से पेयजल योजना पूरी तरह से ठप हो गई है। योजना ठप होने से न केवल नयना देवी बल्कि आसपास के करीब 30 गांवों में पेयजल पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नयना देवी के लिए गांव दभट से पेयजल योजना ली गई है। पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण पंप हाउस के अंदर तक पानी घुस गया है. जहां मोटर पूरी तरह से पानी में डूबा हुआ था.

नतीजतन, अब यह योजना कुछ दिनों तक बंद रहेगी और लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पायेगा. जल शक्ति विभाग बस्सी के एसडीओ सुरेश कुमार ने बताया कि पेयजल दभट योजना में पानी आने से योजना प्रभावित हुई है। अब मोटरों को उठाकर शिफ्ट किया जा रहा है, जिसमें कुछ समय लग सकता है। इसलिए योजना करीब तीन या चार दिन में चल सकती है।

यहां बता दें कि मंगलवार से इस नयना देवी-दभाट-कोटखास पेयजल योजना में पंप ऑपरेटरों की हड़ताल होनी थी, जिसे अब स्थगित कर दिया गया है. भविष्य में पंप संचालक सरकार के खिलाफ हड़ताल की आगे की रणनीति तय करेंगे। भारी बारिश का असर नयना देवी की पुरानी योजना पर भी पड़ा है. ऐसे में विभाग के अधिकारी पुरानी योजना को ही चलाने की कोशिश कर रहे हैं. नयना देवी विभाग के कनिष्ठ अभियंता सन्नी शर्मा ने कहा कि पुरानी योजना की समीक्षा की गई है और सब कुछ ठीक है। उन्होंने कहा कि जल्द ही योजना बहाल कर दी जायेगी. यह योजना नयना देवी के लोगों को पानी उपलब्ध कराएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button