
योग से हम स्वयं को रख सकते है मानसिक व शारीरिक रुप से मजबूत: रमन
टीम एक्शन इंडिया
दलबीर मलिक
कुरुक्षेत्र : नगराधीश रमन गुप्ता ने कहा कि योग हमारी प्राचीन सभ्यता से जुड़ा है, योग करके हम मानसिक व शारीरिक रुप से मजबूत रह सकते है। योग को हमें अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार लोगों को योग के प्रति जागरूक करने का काम किया जा रहा है और लोग योग के प्रति जागरुक भी हुए है।
नगराधीश रमन गुप्ता बुधवार को पायलट रिहर्सल के तहत द्रोणाचार्य स्टेडियम के पास मैराथन को हरी झंडी दिखाने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। योग मैराथन में स्कूली विद्यार्थियों, योग संस्थाओं, कॉलेज विद्यार्थियों व आमजन ने भाग लेकर योग के प्रति लोगों को जागरुक करने का काम भी किया। अंतर्राष्टद्द्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में पुरुषोतमपुरा बाग में योग प्रोटोकॉल के तहत कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जिसमें योग प्रशिक्षकों द्वारा योग की विभिन्न क्रियाएं करवाई गई।
नगराधीश रमन गुप्ता ने इस मौके पर बताया कि 10वें अंतर्राष्टद्द्रीय योग दिवस के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर आज योग मैराथन के साथ-साथ पायलट रिहर्सल आयोजित की गई है। योग मैराथन द्रोणाचार्य स्टेडियम से शुरू होकर पुरुषोतमपुरा बाग तक गई है।
इस दौरान सभी ने योग के प्रति आमजन को जागरुक किया है। उन्होंने कहा कि सरकार के आदेशानुसार 21 जून को 10वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस योग दिवस को ऐतिहासिक बनाने के उद्देश्य से ही पूरे जिले में योग का प्रशिक्षण देने व योग रिहर्सल का कार्य किया गया।
योग से हर बीमारी पर अंकुश पाया जा सकता है। योग और आसन करने से सर्वाइकिल, डायबिटीज, उच्च व निम्न रक्तचाप, एसीडीटी सहित अनेकों प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है। जब प्रदेश का प्रत्येक नागरिक स्वस्थ होगा तभी वह प्रदेश, समाज की तरक्की में योगदान दे सकेगा।